Csk Vs Kxip IPL 2020 : लगातार तीन मैच हरने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स अब वापिस जीत की पटरी में उतर गयी है। दुबई में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग ने किंग्स एलेवेन पंजाब को 10 विकेट से हरा दिया है। पहले बैटिंग करते हुए किंग्स एलेवेन पंजाब ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान में 178 रन बनाये। 178 रन का पीछा करने उतरी csk की टीम ने 17.4 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
KXIP VS CSK
पंजाब की तरफ से कप्तान KL Rahul ने सबसे ज्यादा रन बनाये। KL राहुल ने 52 गेंदों में 63 रन की पारी खेली। मयंक अग्गरवाल ने 19 गेंदों में 26 रन का योगदान दिया। IPL 2020 का पहला मैच खेल रहे Mandeep Singh ने 16 बॉल में 27 रन बनाये। पूर्ण ने 14 बॉल में 33 रन की पारी खेली। मैक्सवेल ने 7 बॉल में 11 और सरफ़राज़ ने 9 बॉल में 14 रन का योगदान दिया।
किंग्स एलेवेन पंजाब की पारी में 14 चौके और 6 छके लगे।
CSK की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किये। रविंद्र जडेजा और पियूष चावला को 1-1 विकेट मिला। दीपक चाहर , ब्रावो और सैम कुर्रान को कोई विकेट नहीं मिला।
178 रन का पीछा करने उत्तरी चेन्नई सुपर किंग टीम ने बिना कोई विकेट खोये लक्ष्य को आसानी से अपने नाम कर लिया। ओपनिंग करने आये Shane Watson और फाफ डुप्लेसिस ने 178 रन्स की पार्टनरशिप कर के अपनी टीम को आसानी से जीत दिलवा दी। Shane Watson ने 53 गेंदों में 83 रन बनाये जिसमे 11 चौके और 3 छक्के शामिल थे और फाफ ने 53 गेंदों में 87 रन बनाये जिसमे 11 चौके और 1 छका शामिल था।
Shane Watson को Man of the Match चुना गया।
किंग्स एलेवेन से मैच जितने के बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स अब छठे स्थान में पहुंच गयी है और kxip आठवे नंबर पर चली गयी है।
Kings XI Punjab Squad Playing 11 KL Rahul (c), Mayank Agarwal, Mandeep Singh, Nicholas Pooran (wk), Glenn Maxwell, Sarfaraz Khan, Chris Jordan, Harpreet Brar, Ravi Bishnoi, Mohammed Shami, Sheldon Cotterell
Bench
Karun Nair, James Neesham, Krishnappa Gowtham, Deepak Hooda, Hardus Viljoen, Chris Gayle, Jagadeesha Suchith, Ishan Porel, Mujeeb Ur Rahman, Tajinder Singh, Darshan Nalkande, Arshdeep Singh, Simran Singh, Murugan Ashwin
Chennai Super Kings Squad Playing 11 Shane Watson, Ambati Rayudu, Faf du Plessis, MS Dhoni (c & wk), Kedar Jadhav, Ravindra Jadeja, Dwayne Bravo, Sam Curran, Shardul Thakur, Piyush Chawla, Deepak Chahar
Bench
Murali Vijay, Karn Sharma, Josh Hazlewood, Imran Tahir, Lungi Ngidi, Monu Kumar, Mitchell Santner, Ravisrinivasan Sai Kishore, N Jagadeesan, Ruturaj Gaikwad, KM Asif
2 Comments
Thanks Sir latest updates Visit our site RNKhabri
ReplyDeletegreat article loved your given information
ReplyDeleteMastram Ki Kahani